Ayodhya News: त्रिशूल लाठी व अग्नि अस्त्र लेकर नहीं मिलेगा प्रवेश

अयोध्या। रामनगरी इन दिनों 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारी में लीन है। समारोह के लिए मेहमानों को निमंत्रण पत्र भी भेजा जाने लगा है। मेहमानों के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से कुछ आचार संहिता बनाई गई है। इसके तहत कोई भी मेहमान, त्रिशूल, लाठी व अग्नि अस्त्र लेकर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा।राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर परिसर सुरक्षा के द़ृष्टि से संवेदनशील है। इसलिए मेहमानों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। अतिथियों को रामपथ बिड़ला धर्मशाला के सामने रामनंदाचार्य द्वार से मंदिर में प्रवेश मिलेगा। सुबह आठ बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा। 10 बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ में मोबाइल लाने की अनुमति होगी। कार्यक्रम स्थल पर अपने साथ कोई झोला, ,खाने-पीने का सामान, त्रिशूल, लाठी, अग्नि अस्त्र अथवा अन्य कोई सामान नहीं लाना है, अन्यथा प्रवेश नहीं मिलेगा। सिख समाज अपने साथ कृपाण लेकर आ सकता है।चंपत राय ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर जलपान, भोजन, पानी की व्यवस्था रहेगी। शौचालय की सुविधा कार्यक्रम परिसर में होगी। कार्यक्रम के बाद रामलला के दर्शन सभी को कराए जाएंगे। जूता रखने की व्यवस्था प्रवेश मार्ग पर होगी। तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि डाक के माध्यम से उन्हें निमंत्रण पत्र आया है। कहा कि यह अवसर केवल धार्मिक नहीं बल्कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक होगा। परमहंसाचार्य ने इसे 500 वर्षों के लंबे संघर्ष की पूर्णता का क्षण बताया। कहा कि यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा भी बनेगा।गुप्त कोड के आधार पर बनेगा प्रवेशपत्र निमंत्रण पत्र पर एक गुप्त कोड भी अंकित किया गया है। अतिथियों से निमंत्रण पत्र के माध्यम से यह भी निवेदन किया गया है कि वह अपने निमंत्रण पत्र के साथ आधार कार्ड जरूर लेकर आएं। कहा गया है कि नाम के साथ लिखा हुआ कोड नंबर कार्यक्रम तक याद रखें। ध्वजारोहण समारोह के लिए बनाए गए कार्यालय का नंबर भी दिया गया है। प्रवेश पत्र बनाने के लिए इसी नंबर पर नाम, आधार कार्ड व कोड नंबर मांगा गया है। 25 नवंबर को आयोजित होने वाले इस पवित्र समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित रहेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: त्रिशूल लाठी व अग्नि अस्त्र लेकर नहीं मिलेगा प्रवेश #EntryWillNotBeAllowedWithTrident #StickAndFireWeapon #SubahSamachar