Bareilly News: नए सर्किल रेट के बजाय बाजार से कम दर पर उद्यमियों को मिले भूमि

औद्योगिक भूखंड के विधिक स्वरूप परिवर्तन में स्टांप शुल्क देयता में रियायत की मांगबरेली। सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सोसायटी की ओर से नगर विकास ऊर्जा व नगरीय रोजगार विभाग मंत्री एके शर्मा को ज्ञापन सौंपकर औद्योगिक समस्याओं से निजात की मांग की। नए सर्किल रेट के बजाय बाजार से कम दर पर भूमि उपलब्धता का अनुरोध किया।अध्यक्ष राजेश गुप्ता के मुताबिक प्रतिवर्ष निर्धारित हो रहे नए सर्किल रेट के हिसाब से निवेशकों को भूमि का स्टांप शुल्क देना पड़ता है। इसलिए डीएम सर्किल दर निर्धारण कमेटी में एमएसएमई क्षेत्रीय अफसर को प्रतिनिधि शामिल करने की मांग की। ताकि स्टांप शुल्क निर्धारित में उद्यमियों का पक्ष रखा जा सके। औद्योगिक आस्थानों में भूखंड के प्रथम आवंटन की लीज डीड पर निर्धारित स्टांप शुल्क लगता है, लेकिन पूर्व में आवंटित भूखंड हस्तांतरण, विधिक स्वरूप में परिवर्तन पर स्टांप शुल्क में रियायत की मांग की। प्लेज पार्क के लिए दरें अलग से तय की जानी चाहिए।परसाखेड़ा औद्योगिक आस्थान से सीबीगंज तक विभिन्न उद्योगों को बिजली आपूर्ति के लिए अंडरग्राउंड केबल डालने की मांग विचाराधीन है। इसे एजेंडा में शामिल कर उक्त व्यवस्था कराने का अनुरोध किया गया ताकि बिजली बाधित की अड़चन से उद्योगों का संचालन प्रभावित न हो।फेसलेस व्यवस्था से उद्योग बदहाल, समाधान की मांगमंत्री से उद्यमियों ने बताया कि फेसलेस व्यवस्था से औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बदहाल है। करीब तीन सौ उद्योगों पर स्थित पाॅवर हाउस परसाखेड़ा में रोस्टर के तहत दिन और रात में एक लाइनमैन, एक हेल्पर पैदल, निजी साइकिल से फॉल्ट सर्वे, रिपेयर करते हैं। जिससे उद्यमी जूझ रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र में कॉमन फायर हाइड्रेट, वाटर टैंक, एसटीपी प्लांट की व्यवस्था की मांग की। अग्निशमन, वन विभाग, एनएचएआई, प्रदूषण विभाग की एनओसी मिलने के बाद विभागीय हस्तक्षेप से निजात दिलाने की मांग की। ताकि उद्यमियों को बेवजह परेशान न होना पड़े। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 03:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: नए सर्किल रेट के बजाय बाजार से कम दर पर उद्यमियों को मिले भूमि #EntrepreneursShouldGetLandAtARateLowerThanTheMarketRateInsteadOfTheNewCircleRate. #SubahSamachar