नई इबारत: करोड़ों का पैकेज ठुकराया, दो बार असफलता के बाद बनाया करोड़ों का ब्रांड; जानिए हौसले-अनुभव की कहानी

अगर आपके अंदर कभी न थकने का साहस और असफलताओं के बावजूद हार न मानने का जज्बा है, तो आप अपने सपने को एक न एक दिन जरूर हासिल करेंगे। दुनिया में ऐसे कई लोगों की कहानियां हैं, जिन्होंने विषम परिस्थितियों के बावजूद भी हार नहीं मानी और अपने धैर्य, साहस और समर्पण से एक नई इबारत लिखी। ऐसी ही एक शख्सियत हैं शुगर कॉस्मेटिक्स की संस्थापक विनीता सिंह। उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया और शुरुआती असफलताओं से सबक लेकर एक ऐसी कंपनी खड़ी की, जो आज भारत की सबसे लोकप्रिय कॉस्मेटिक ब्रांड बन चुकी है। आज उनकी कंपनी शुगर कॉस्मेटिक्स लगभग 4,000 करोड़ रुपये की हो चुकी है। हालांकि, इस मुकाम पर पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि निवेशक महिलाओं पर कम भरोसा कर पाते हैं। ऐसे में विनीता सिंह को स्टार्टअप के लिए निवेशक मिल पाना चुनौतियों से भरा था। बावजूद इसके उन्होंने शुगर कॉस्मेटिक्स को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की है। इसी का परिणाम है कि आज विनीता उन सभी महिलाओं के लिए एक उदाहरण हैं, जो व्यवसाय की दुनिया में कदम रखना चाहती हैं। बचपना गुजरात में बीता, पढ़ाई दिल्ली से की विनीता का जन्म गुजरात के एक छोटे-से गांव आनंद में हुआ था। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। दोनों ही पीएचडी डॉक्टर हैं। विनीता का ज्यादातर बचपन भावनगर में उनकी नानी के साथ ननिहाल में बीता। हालांकि, पिता की नौकरी एम्स, दिल्ली में लगने के बाद पूरा परिवार दिल्ली जाकर बस गया। वहीं के दिल्ली पब्लिक स्कूल से विनीता ने अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की। वह हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रही हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने आईआईटी, मद्रास और आईआईएम, अहमदाबाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थाओं से तामील हासिल की है। ये भी पढ़ें:-चिंताजनक: STEM में महिलाओं की हिस्सेदारी सिर्फ 35 फीसदी, गणित का डर और लैंगिक रूढ़िवादिता बनी सबसे बड़ी रुकावट दस साल की उम्र में शुरू की मैगजीन विनीता में बचपन से ही कुछ बड़ा करने की चाह थी। यही कारण है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करती थीं। बिजनेस को लेकर उनका जुनून ही था कि महज दस साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी एक दोस्त के साथ मिलकर एक मैगजीन की शुरुआत की। वह अपनी दोस्त के साथ इस मैगजीन को घर-घर जाकर बेचा करती थीं, जिसकी कीमत उस वक्त तीन रुपये थी। हालांकि, लोगों को मैगजीन की कीमत काफी ज्यादा लगी। इसी कारण कुछ लोग इसे खरीदने से इन्कार तक कर देते थे, लेकिन इस अनुभव से विनीता ने जीवन में पैसों की कद्र करना सीखा और उसकी अहमियत को जाना। करोड़ों का पैकेज ठुकराया एक बार उन्होंने आईआईएम, अहमदाबाद में प्लेसमेंट के दौरान इनवेस्टमेंट बैंकर के लिए अप्लाई किया। उन्हें एक करोड़ रुपये का पैकेज भी मिला, लेकिन वह आंत्रप्रेन्योर बनना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने महज 23 साल की उम्र में इस बेहतरीन ऑफर को ठुकरा दिया। दरअसल, एक बार उनके प्रोफेसर से उनसे पूछा था कि तुम आगे चलकर क्या बनना चाहती हो। इस पर विनीता का जवाब था कि वह अमीर बनना चाहती हैं। उनके प्रोफेसर ने उन्हें आंत्रप्रेन्योर बनने का सुझाव दिया। बस तभी से विनीता अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहती थी। ये भी पढ़ें:-ऑपरेशन सिंदूर: तीनों सेनाओं का दिखाया तालमेल,रक्षा मंत्रालय ने कहा- वायुसेना ने लक्ष्यों पर लगाया सटीक निशाना हर जगह असफलता ही मिली सबसे पहले विनीता सिंह ने महिलाओं के लिए एक लॉन्जरी ब्रांड बनाने वाली कंपनी की शुरुआत की। लेकिन निवेशकों की कमी के कारण इस व्यवसाय में उन्हें असफलता ही मिली। इसके बाद उन्होंने रिक्रूटमेंट सर्विस कंपनी में डायरेक्टर के रूप में नई शुरुआत की। करोड़ों रुपये का पैकेज छोड़ने के बाद इस कंपनी में उन्हें महज दस हजार रुपये ही मिलते थे। ऐसे में गुजारा करना उनके लिए बेहद ही मुश्किल था। विनीता ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर अपने पति कौशिक मुखर्जी के साथ मिलकर साल 2015 में कॉस्मेटिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी शुगर की शुरुआत की। आज उनकी कंपनी की विदेश में भी पहचान है। युवाओं को सीख जीवन में असफलताएं बार-बार आएंगी, लेकिन आपके पास उसे हराने का जज्बा होना चाहिए। यदि आप किसी भी चीज को हासिल करने का मन बना लें, तो आप अपने हर सपने को पूरा कर सकते हैं। जीवन में सफलता पाने के लिए आपको दिन-रात कड़ी मेहनत करनी होगी। बड़े सपनों को पूरा करना चाहते हैं, तो आपके अंदर जोखिम लेने का हौसला होना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 07:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नई इबारत: करोड़ों का पैकेज ठुकराया, दो बार असफलता के बाद बनाया करोड़ों का ब्रांड; जानिए हौसले-अनुभव की कहानी #SuccessStories #IndiaNews #National #VineetaSingh #SubahSamachar