Noida News: कंपनी में घुसकर सिक्योरिटी ऑफिसर व गार्ड को पीटा
दादरी (संवाद)। जारचा कोतवाली क्षेत्र के बिसाहड़ा रोड स्थित चादर कंपनी में सिक्योरिटी ऑफिसर व गार्ड को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया। साथ ही कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई। विरोध करने पर कंपनी में खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। कोतवाली प्रभारी सुमनेश कुमार ने बताया कि जारचा कोतवाली क्षेत्र के बिसाहड़ा रोड पर चादर कंपनी बनी है। कंपनी में मेरठ जनपद के गड़ीना गांव निवासी कल्याण सिंह सिक्योरिटी ऑफिसर है। वहीं सत्येंद्र सिंह गार्ड है। 25 सितंबर की शाम को कार सवार होकर तीन लोग आए। अंदर आने से जब गार्ड व सिक्योरिटी ऑफिसर ने रोका तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर तोड़फोड़ की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 17:51 IST
Noida News: कंपनी में घुसकर सिक्योरिटी ऑफिसर व गार्ड को पीटा #EnteredTheCompanyAndBeatUpTheSecurityOfficerAndGuard #SubahSamachar