Tehri News: हलेथ और खोलगढ़ पल्ला में नियमित जलापूर्ति कराएं
फोटोतहसील दिवस में डीएम और विधायक ने सुनीं समस्याएं, दिए निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसी लंबगांव (टिहरी)। प्रतापनगर ब्लॉक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में डीएम नितिका खंडेलवाल और प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने दूर-दराज के गांवों से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए। तहसील दिवस में लोगों की ओर से पेयजल, शिक्षा, सड़क, सिंचाई, आपदा आदि से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई गईं। इस दौरान विधायक ने पंपिग योजना से जुड़े हलेथ और खोलगढ़ पल्ला में नियमित जलापूर्ति के निर्देश दिए। विधायक नेगी ने कोलधार को पंपिंग योजना से जोड़ने, मोटणा-डोबरा मार्ग, रौलाकोट-बसेली मार्ग और मांजफ-भेलुंता मार्ग का डामरीकरण करने और कोलधार-झिंवाली मार्ग पर छूटा सड़क कटिंग का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रतापनगर में धनोल्टी की तर्ज पर ईको पार्क बनाने, पीड़ी-खैट ट्रैक रूट को विकसित करने, प्रतापनगर में सेल्फी प्वाइंट बनाने को कहा। डीएम ने 15 दिन में समस्याओं के निस्तारण के निर्देश देते हुए अटल उत्कृष्ट राइंका लंबगांव का सीमांकन करने, भेलुंता-मांजफ रोड पर मिश्रवाण गांव के डोब मोहल्ले के हिल साइट में दीवार लगाने को आगणन प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही सीएचसी प्रतापनगर में जल्द एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सेम की प्रधान रचना राणा ने झिंवाली-मुगराली रोड की मरम्मत करने, राहुल राणा ने सेम गांव में टिहरी झील के कारण खेतों में पड़ रही दरारों का सर्वे कराने की मांग की। खरोली के चंदन सिंह बगियाल ने मकान की सुरक्षा के लिए दीवार लगाने की मांग की। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख मनीषा पंवार, पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़ और बीडीओ श्रव्या गोयल आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 18:56 IST
Tehri News: हलेथ और खोलगढ़ पल्ला में नियमित जलापूर्ति कराएं #EnsureRegularWaterSupplyInHalethAndKholgarhPalla #SubahSamachar