Aligarh News: आलू के बोरों के नीचे भरकर जा रही थी अंग्रेजी शराब, पकड़ी 25 लाख की 360 पेटी, केंटर चालक गिरफ्तार

केंटर में आलू के बोरों के नीचे पेटियों में भरकर अवैध अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही थी। अलीगढ़ की गंगीरी पुलिस ने शराब की 25 लाख कीमत वाली 360 पेटियां पकड़ लीं। केंटर चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना गंगीरी के एसआई सुनील कुमार त्रिपाठी को शुक्रवार गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक केंटर में लदी गैर प्रांत की शराब ले जाई जा रही है। जिसके बारे में सीओ छर्रा शुबेंदु सिंह को बताया। सीओ छर्रा ने टीम बनाकर थाना क्षेत्र के तेहरा मौड पर केंटर को रोका, तो चालक ने केंटर को पुलिस टीम के ऊपर चढाने की कोशिश की। जिससे एसआई अरबिंद सिंह पैर में चोट आने से घायल हो गये। जब केंटर को रोकर चेक किया, तो केंटर में पंजाब ब्राड की शराब की 360 पेटियां थीं। पेटियों के ऊपर आलू की बोरियां लदी हुईं थीं। आलू की बोरियों को हटा कर देखा, तो नीचे शराब की पेटियां पायी गयी। पुलिस ने केंटर नं एम एच 18 बीजी 7593 को थाने में लाकर खडा कर लिया। बरामद अवैध अंग्रेजी शराब में 360 पेटी हैं, जिसमें मैकडाल नं वन की 120 पेटी पव्वा , 80 पेटी बोतल एवं 160 पेटी अद्धा हैं। छर्रा सीओ शुबेंदू सिंह ने बताया कि केंटर चालक प्रेमचंद्र रावत पुत्र भग्गाजी रावत निवासी गांव सुरेरा, थाना डूगलापुर, जिला चित्तोड़गढ़, राजस्थान ने पूछताछ में बताया कि दूसरी बार शराब केंटर में लाद कर पंजाब से लखनऊ ले जा रहा था। केंटर लदी हुई दी जाती है और लखनऊ में ले ली जाती है। यह शराब पंजाब से लखनऊ होते हुए बिहार ले जाई जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: आलू के बोरों के नीचे भरकर जा रही थी अंग्रेजी शराब, पकड़ी 25 लाख की 360 पेटी, केंटर चालक गिरफ्तार #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhNews #AligarhPolice #EnglishLiquorFilledUnderPotatoSacks #SubahSamachar