ENG vs SA: द. अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने मचाया धमाल, टी20 में 300 रन बनाने वाली तीसरी टीम बनी; सॉल्ट का शतक

फिल सॉल्ट और जोस बटलर की शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 146 रनों से हराया। इंग्लैंड ने इस मैच में दमदार प्रदर्शन किया और वह टी20 में 300 रन बनाने वाली तीसरी टीम बन गई। इंग्लैंड पहला पू्र्णकालिक सदस्य देश है जिसने फटाफट क्रिकेट में 300 रनों का आंकड़ा पार किया। इंग्लैंड ने इस धमाकेदार जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 09:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ENG vs SA: द. अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने मचाया धमाल, टी20 में 300 रन बनाने वाली तीसरी टीम बनी; सॉल्ट का शतक #CricketNews #International #EnglandVsSouthAfrica #300RunMarkInT20 #PhilSalt #SubahSamachar