UP: दस साल पहले रत्ना से दोस्ती...पति की मौत के बाद सूर्य से बढ़ीं नजदीकियां; इंजीनियर हत्याकांड की कहानी
लखनऊ के सलारगंज स्थित शिवम ग्रीन सिटी में लिवइन में रह रही रत्ना नामक महिला ने इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार सूर्य प्रताप और रत्ना की मुलाकात करीब 10 वर्ष पहले हुई। उस वक्त सूर्य की उम्र 22 वर्ष की थी। रत्ना के पति राजेंद्र जनगणना विभाग में कर्मचारी थे। वह पत्नी रत्ना व दो बेटियों के साथ जानकीपुरम की आकांक्षा विहार कॉलोनी में रहते थे। वहीं सूर्य प्रताप रत्ना की दोनों बेटियों को ट्यूशन पढ़ाने जाते थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 07:16 IST
UP: दस साल पहले रत्ना से दोस्ती...पति की मौत के बाद सूर्य से बढ़ीं नजदीकियां; इंजीनियर हत्याकांड की कहानी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowMurder #MurderInLucknow #SubahSamachar
