समुद्र की लहरों में खो गया आगरा का इंजीनियर: दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने गया था, दो दिन बाद घर आना था

जिले के कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी दीपक मखीजा इंजीनियर के पद पर काम करते थे। वह एक साल से बंगलौर में रहकर नौकरी कर रहे थे। नए साल का जश्न मनाने के लिए छुट्टी लेकर बाइक से पुदुचेरी थे। उनके साथ उनके पांच और दोस्त भी थे। शनिवार की शाम दीपक और उनके दोस्त समुद्र के तट पर थे। समुद्र में नहाते समय अचानक वह लहरों के बीच फंस गए। इससे वह डूबने लगे। इस समय उनके साथ गए अन्य दोस्त उनका वीडियो बना रहे थे। दोस्तों ने दीपक को डूबता देखा तो तुरंत बचाने के लिए पानी में गए, लेकिन उन्हें बचा नहीं सके। कुछ ही देर में दीपक आंखों से ओझल हो गए और उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। मौजूद लोग परेशान परिजनों को ढांढस बंधाते रहे। परिजनों ने बताया कि नए साल पर दो दिन बाद दीपक को घर आना था। परिवार के लोग पुडुचेरी के लिए रवाना हो गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 16:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




समुद्र की लहरों में खो गया आगरा का इंजीनियर: दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने गया था, दो दिन बाद घर आना था #CityStates #Agra #AgraPolice #SubahSamachar