ENG vs AUS Ashes Test: तीसरे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड 43 रन से पीछे; ऑस्ट्रेलिया की नजरें मैच जीतने पर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के नाबाद शतक और जैक क्राउली के अर्धशतक की मदद से 334 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जैक वीदरएल्ड, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 511 रन बनाए और इंग्लैंड पर 177 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 134 रन बनाए हैं और वह 43 रन पीछे चल रही है। स्टंप्स के समय कप्तान बेन स्टोक्स (4) और विल जैक्स (4) मौजूद हैं। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की नजरें जल्दी समेटने पर होंगी, जिससे वह पारी से जीत दर्ज कर सके। अगर किसी तरह इंग्लैंड बढ़त लेने में सफल भी होता है तो ऑस्ट्रेलिया चाहेगी कि उसे ज्यादा बड़ा लक्ष्य न मिले, जिससे वह पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 15:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ENG vs AUS Ashes Test: तीसरे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड 43 रन से पीछे; ऑस्ट्रेलिया की नजरें मैच जीतने पर #CricketNews #National #EngVsAus #EngVsAusAshes #EngVsAusAshesTest #SubahSamachar