शख्सियत : प्रयागराज के राजनैतिक स्तंभ का अंत, वरिष्ठ अधिवक्ता और बेहतरीन कवि भी थे केशरीनाथ त्रिपाठी

वर्तमान समय में पं. केशरीनाथ त्रिपाठी प्रयागराज के स्तंभ थे। इनके बराबर के राजनीतिज्ञ कद वाला व्यक्ति कम से कम इस कोई नहीं है। इनके व्यक्तित्व का आकर्षण इतना अधिक था कि धुर-विरोधी विचारों वाले लोग भी इनसे मिलकर अपनी बातें सहजता से कह सकते थे। रविवार की सुबह पांच बजे उनके आंख बंद कर लेने के बाद प्रयागराज ने एक ऐसे व्यक्तित्व को खो दिया है, जिसकी भरपाई सदियों संभव नहीं है। वे भारत की राजनीति और देश के संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में विख़्यात अधिवक्ता, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ, संवेदनशील कवि, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, बिहार, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा प्रदेश के पूर्व अतिरिक्त प्रभारी राज्यपाल, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री, विधान सभा के तीन बार निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष और कुल मिलाकर छह बार विधान सभा के सदस्य रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 00:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शख्सियत : प्रयागराज के राजनैतिक स्तंभ का अंत, वरिष्ठ अधिवक्ता और बेहतरीन कवि भी थे केशरीनाथ त्रिपाठी #CityStates #Prayagraj #KeshavPrasadMaurya #KeshavPrasadMauryaNews #PashchimBangal #SubahSamachar