Pilibhit News: सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर भी नहीं हटा अतिक्रमण
पीलीभीत। सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद भी घर के बाहर अतिक्रमण कर बनाई गईं सीढि़यां और चबूतरे को नहीं हटाया गया है। अतिक्रमण न हटने से शिकायतकर्ता में रोष है। मोहल्ला पूरनमल निवासी शिवांग सक्सेना ने बताया कि उसकी गली में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने घर के बाहर अधिक चौड़ी सीढि़यां और दो-दो फुट के चबूतरे आमने-सामने सड़क पर अतिक्रमण कर बना लिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच में शिकायत को सही पाया। 22 अप्रैल 2024 को अतिक्रमणकारी को सात दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा। शिवांग सक्सेना का आरोप है कि इसके बाद कई बार मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत की। अफसरों ने शीघ्र अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दिया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 21:52 IST
Pilibhit News: सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर भी नहीं हटा अतिक्रमण #EncroachmentWasNotRemovedEvenOnTheInstructionsOfTheCityMagistrate #SubahSamachar