अतिक्रमण किया तो खैर नहीं: नगर आयुक्त बोले- पार्षदों से समन्वय बनाकर हटवाएं, बड़े नालों के करवाएं सफाई
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार को सारनाथ जोन में बड़े नालों की हो रही सफाई कार्य का निरीक्षण किया। वार्ड 59 रमरेपुर के आजमगढ़ मार्ग से शांति पुरम कॉलोनी मेजर साहब के आवास तक बड़े नाले के सफाई कार्य देखा। छोटा लालपुर-पांडेयपुर मस्जिद के पीछे में रोड से अंतिम छोर तक मार्ग के पाथवे पर कब्जा मिला। मार्ग संकरा होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। पार्षद अशोक मौर्य, बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, संजय जायसवाल ने कब्जा हटवाने का अनुरोध किया। नगर आयुक्त ने पार्षदों से समन्वय बनाकर अतिक्रमण हटवाने की जिम्मेदारी सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव को दी। साथ ही मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि मार्ग के पाथवे बनाने के लिए 15वें वित्त के तहत प्रस्ताव भेजे। पहड़िया चौराहा पर तालाब की सफाई और मलबा हटवाने को कहा। पैमाइश कर तालाब की चौहद्दी तय करने का निर्देश दिया। मेन रोड से नाले से होते हुए शांतिपुरम कॉलोनी को जाने वाली पुलिया के स्लैब के चौड़ीकरण की बात कही। पुलिया के ऊपर नाले की तरफ बाउंड्री वॉल रेलिंग बनाएं। नाले के किनारे सफाई कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी। रमरेपुर पटेल बस्ती संजय नगर कॉलोनी पहाड़िया के प्राचीन चौराहा माता मंदिर के पोखरी के आसपास कब्जा की पैमाइश कर रिपोर्ट तलब की। रमरेपुर पटेल बस्ती संजय नगर कॉलोनी पहाड़िया के प्राचीन चौराहा माता मंदिर के पास तालाब की जमीन पर कब्जा हटाकर सुंदरीकरण करवाने की बाद रिपोर्ट मांगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 21:45 IST
अतिक्रमण किया तो खैर नहीं: नगर आयुक्त बोले- पार्षदों से समन्वय बनाकर हटवाएं, बड़े नालों के करवाएं सफाई #CityStates #Varanasi #NagarNigamVaranasi #AkshatVermaVaranasi #AshokTiwariMayorVaranasi #SubahSamachar