Mathura: जहरखुरानी गिरोह के तीसरे सदस्य से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली...बरेली हाईवे पर दबोचा

मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जहरखुरानी और लूट के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन, नकदी, अवैध हथियार और नशीली गोलियां बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ मंगलवार देर रात करीब 11:15 बजे बरेली हाईवे पर गौशाला अंडरपास के पास हुई। रिफाइनरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट और जहरखुरानी का आरोपी शकील उर्फ भूरा इस इलाके में मौजूद है। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शकील उर्फ भूरा के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। गिरफ्तार किया गया आरोपी शकील उर्फ भूरा, नवाब खान उर्फ इमामुद्दीन का बेटा है और फतेहपुर बेरी, दक्षिण दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि शकील के पास से लूट के दो मोबाइल और करीब हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। इसके अलावा, उसके कब्जे से एक तमंचा, दो खाली खोखे, दो जिंदा कारतूस और 8 नशीली गोलियां भी मिली हैं। एक दिन पहले पकड़े गए थे दो साथी गौरतलब है कि पुलिस ने इसी गिरोह के दो अन्य सदस्यों को एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनमें अरशद पुत्र रुखसत और शुरवीर नवकुमार पुत्र घनश्याम यादव शामिल हैं। ये तीनों बदमाश 15 सितंबर को केएमपीएल पलवल के पास एक फ्लिपकार्ट डिलीवरी कैंटर में बैठे थे और ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया था। बाद में, रिफाइनरी पुलिस ने कैंटर सहित इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार, शकील उर्फ भूरा एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ दिल्ली और फिरोजाबाद सहित कई जिलों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और जुआ अधिनियम के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 09:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura: जहरखुरानी गिरोह के तीसरे सदस्य से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली...बरेली हाईवे पर दबोचा #CityStates #Mathura #Agra #RefineryPoliceStation #Encounter #Poisoning #Robbery #ShakeelAliasBhura #Arrested #MobilePhones #Cash #IllegalWeapons #SubahSamachar