खरड़ में एनकाउंटर: गैंगस्टर लक्की पटियाल के गुर्गे के पैर में लगी गोली, चंडीगढ़ सेक्टर 38 में की थी फायरिंग

खरड़ में पुलिस के साथ एनकाउंटर मेंगैंगस्टर लक्की पटियाल के गुर्गे के पैर में गोलीलगी है। आरोपी का नामरणबीर सिंह राणा बताया जा रहा है। आरोपी ने कुछ दिन पहले चंडीगढ़ सेक्टर-38 में घर के बाहर गोलियां चलाई थी। राणा ने सिंगर बंटी बैंस पर भी फायरिंग की थी। इसके दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।पुलिस को इसकी तलाश थी। सीआईए खरड़ ने भुखडी रोड खरड़ पर इसका एनकाउंटर किया।सुबह 8.20 पर सीआईए को आरोपी के बारे में सूचना मिली थी। आरोपी ने पहले पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई।फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 09:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खरड़ में एनकाउंटर: गैंगस्टर लक्की पटियाल के गुर्गे के पैर में लगी गोली, चंडीगढ़ सेक्टर 38 में की थी फायरिंग #Crime #Mohali #EncounterInKharar #GangsterLuckyPatial #KhararPolice #SubahSamachar