यूपी में एनकाउंटर: गोतस्कर को मारी गोली...घायल, ट्रक में 24 गोवंश को क्रूरता पूर्वक लादकर ले जा रहा था बिहार
Encounter in Ballia: बलिया के नरहीं पुलिस ने बुधवार की रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गोतस्करी करने वाला वांछित अभियुक्त अजय पत्थरकट्टा को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से तमंचा, कारतूस व एक बाइक बरामद किया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गो तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नरही पुलिस रात्रि गश्त में चक्रमण कर रही थी। मुखबीर की सूचना पर नसीरपुर मठ किनारे पीपल के पेड़ के नीचे चौतरे के पास बैठे गो तस्कर को पुलिस हिरासत हेतु प्रयासरत थी कि वांछित अभियुक्त द्वारा अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश अजय (26) पत्थरकट्टा निवासी कोठवा जलालपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के बाएं पैर में गोली लगी है। पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश 12 नवंबर को 24 गोवंश पशुओं को क्रूरता पूर्वक लादकर गोतस्करी करने हेतु बिहार लेकर जा रहा था, कुतुबपुर उजियार में ट्रक को पुलिस रोक कर चेक रही थी कि चेकिंग के दौरान अभियुक्त उपरोक्त भीड़ के बीच में पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। घायल बदमाश अजय पत्थरकट्टा को इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 08:15 IST
यूपी में एनकाउंटर: गोतस्कर को मारी गोली...घायल, ट्रक में 24 गोवंश को क्रूरता पूर्वक लादकर ले जा रहा था बिहार #CityStates #Ballia #Varanasi #UpEncounterNews #BalliaPolice #BalliaNews #LatestNews #SubahSamachar
