Kathua Encounter: किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी घिरे
किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में कम से कम तीन आतंकियों के घिरे होने की जानकारी है। यह मुठभेड़ 17 आरआर, 11 आरआर और 2 PARA स्पेशल फोर्सेज के संयुक्त ऑपरेशन के तहत हो रही है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और मुठभेड़ के दौरान फायरिंग जारी है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे इलाके से दूर रहें और सतर्क रहें। सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकियों को पकड़ना और क्षेत्र में शांति बनाए रखना है। इलाके में तलाशी अभियान और सुरक्षा उपाय अभी भी जारी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 13:01 IST
Kathua Encounter: किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी घिरे #CityStates #Jammu #KishtwarEncounter #TerroristOperation #Jaish-e-mohammedTerrorists #JammuAndKashmirSecurity #KashmirNews #SubahSamachar
