Women Self Growth: महिलाएं, क्या आप सही जगह पर अपना समय और ऊर्जा निवेश कर रही हैं? जानें इसका राज

मेघा राठी इन्वेस्टमेंट शब्द सुनते ही दिमाग में सबसे पहले पैसा ही चमकता है, लेकिन सच्चा निवेश सिर्फ रुपये-पैसे तक सीमित नहीं होता। मनुष्य अपनी ऊर्जा, समय, भावनाएं और रिश्तों में भी बराबर निवेश करता है, खासकर महिलाएं। आप सहजता से परिवार, दोस्तों और समाज के लिए अपना सब कुछ दे देती हैं, अक्सर यह सोचे बिना कि लौटकर क्या मिलेगा। कई बार यह अदृश्य निवेश आपको थकान, तनाव और खोखले रिश्तों के सिवा कुछ नहीं देता। लेकिन अब समय आ गया है कि आप समझें कि निवेश किसी भी तरह का हो, बेहतर रिटर्न तभी मिलेगा, जब सही दिशा में किया गया हो। जीवन के हर रिश्ते और हर निर्णय में यह सोचना जरूरी है कि क्या यह मुझे संवार रहा है या समाप्त कर रहा है। खुद पर किया गया यह निवेश आपको सीखने, आगे बढ़ने, अपने सपनों को स्थान देने और खुद से मिलने में मदद कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि अब महिलाएं जागरूक होकर अपना समय उन जगहों पर लगाएं, जहां उनका सम्मान भी हो और विकास भी। यही होगा एक सही इन्वेस्टमेंट।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Women Self Growth: महिलाएं, क्या आप सही जगह पर अपना समय और ऊर्जा निवेश कर रही हैं? जानें इसका राज #Relationship #Shakti #National #Women #Growth #Investment #RelationshipTips #SubahSamachar