ऊन उत्पादन के क्षेत्र में सृजित किए जाएंगे रोजगार के अवसर : मनोज

धर्मशाला। सूबे में ऊन उत्पादन के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे, ताकि युवाओं को प्रदेश के भीतर ही रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके। इससे युवाओं को रोजगार की तलाश में बाहरी राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। यह बात हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज कुमार ने मंगलवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि भेड़-बकरी पालन न केवल व्यवसाय है बल्कि गद्दी समुदाय की संस्कृति भी है। वर्तमान में विलुप्त होते भेड़ पालन व्यवसाय का संरक्षण जरूरी है। पिछले कुछ वर्षों से भेड़ पालकों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें चरागाह क्षेत्र का कम होना, जंगलों में तारबंदी, भेड़-बकरियों का चोरी होना, इनकी सुरक्षा, ऊन का समर्थन मूल्य और विपणन, पशुओं के लिए घास और मौसमी बीमारियों की समस्या प्रमुख है। मनोज ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि ऊन का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए। ऊन की कताई (स्पिंनिंग) कर उनसे बनने वाले उत्पाद की इंडस्ट्री स्थापित की जाए और भेड़ पालकों के डेरे पर ही भेड़-बकरियों की विभिन्न बीमारियों के इलाज की व्यवस्था हो। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार जताते हुए कहा कि जो विश्वास उन्होंने जताया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर वूल फेडरेशन निदेशक मंडल के सदस्य राजेश कपूर, हंसराज, गद्दी-सिप्पी उत्थान संस्था के अध्यक्ष देशराज अत्री, हिमालयन गद्दी यूनियन के अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह, हंसराज ठाकुर, धनी राम अवस्थी और कमलेश कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 17:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ऊन उत्पादन के क्षेत्र में सृजित किए जाएंगे रोजगार के अवसर : मनोज #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar