Jind News: मांगों को लेकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के कर्मियों ने की नारेबाजी

जींद। हरियाणा कर्मचारी महासंघ की बैठक मंगलवार को जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में जिला प्रधान कृष्ण नैन की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। तय किया कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे 20 जनवरी को हिसार कमिश्नरी और तीन फरवरी को रोहतक कमिश्नरी पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में पब्लिक हेल्थ, रोडवेज, बिजली विभाग, अध्यापक संघ, जनस्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग समेत सभी विभागों की जिला कार्यकारिणी ने भाग लिया। इस दौरान पुरानी पेंशन लागू करवाने, कौशल निगम को भंग करने, कच्चे कर्मचारियों को समान काम समान वेतन देने, कैशलेस मेडिकल योजना व एक्सग्रेशिया योजना को पूर्णतया लागू करवाने की मांग को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। जिला सचिव जयवीर जुलानी व जिला प्रधान कृष्ण नैन ने कहा कि जो सरकार अपने प्रदेश के कर्मचारियों को स्थायी रोजगार उपलब्ध नहीं करा सकती और कच्चे कमचारियों को पक्का नहीं कर सकती है, उस सरकार की हरियाणा कर्मचारी महासंघ कड़ी निंदा करता है और अपनी मांगों को मनवाने के लिए उग्र आंदोलन की घोषणा करता है। यदि समय रहते सरकार द्वारा वार्ता बुला कर मांगों को पूरा नहीं किया तो नो जनवरी को उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा और इसके बाद 20 जनवरी को हिसार कमीश्नरी पर तथा तीन फरवरी को रोहतक कमीश्नरी पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा जाएगा और वहीं से आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। बैठक का संचालन जिला सचिव जयवीर जुलानी ने किया।बैठक को कुलदीप मोर, विजयपाल, हीरामल, रोहताश जांगड़ा मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jind News: मांगों को लेकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के कर्मियों ने की नारेबाजी #Jind #EmployeesShoutedSlogansRegardingDemands #SubahSamachar