Pauri News: बैकुंठ चतुर्दशी मेले में कर्मचारी व्यस्त, प्रमाणपत्र न बनने से नागरिक परेशान
बैकुंठ चतुर्दशी मेले में कर्मचारी व्यस्त, प्रमाणपत्र न बनने से नागरिक परेशानसंवाद न्यूज एजेंसी, श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी मेले की व्यवस्थाओं में नगर निगम कर्मचारी पूरी तरह व्यस्त होने से दफ्तर का नियमित कार्य प्रभावित हो गया है। जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, संपत्ति हस्तांतरण और ठेली-फड़ लाइसेंस जैसी सेवाएं ठप होने से नागरिकों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। मेला 10 नवंबर तक चलने के कारण लोगों को दस्तावेजों के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। स्वीत के अनिल तिवाड़ी ने बताया कि वह अपने पिता का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने दो बार नगर निगम गए, लेकिन मेले की वजह से काम नहीं हो पाया। वहीं कलियासौड़ के शंकर लाल ने भी जन्म प्रमाणपत्र न बन पाने की शिकायत की।नागरिकों का कहना है कि निगम क्षेत्र में शामिल होने के बाद अब इन कार्यों के लिए उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है। इस पर सहायक नगर आयुक्त रविराज सिंह बंगारी ने कहा कि मेले की व्यस्तता के बावजूद प्रमाणपत्र संबंधी कार्य जारी हैं। अभी तक ऐसी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, फिर भी यदि किसी को परेशानी हो तो वह सीधे कार्यालय से संपर्क करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:35 IST
Pauri News: बैकुंठ चतुर्दशी मेले में कर्मचारी व्यस्त, प्रमाणपत्र न बनने से नागरिक परेशान #CitizensUpsetOverTheLackOfCertificates. #SubahSamachar
