Meerut News: वैदिक शिक्षा को आधुनिक नवाचार से जोड़ने पर दिया जोर
मेरठ। आरजी पीजी कॉलेज के बीएड विभाग में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय ब्लेंडिंग ट्रेडीशन विथ इनोवेशन, वैदिक एजुकेशन इन दी मॉडर्न एरा रहा। प्राचार्य प्रो. निवेदिता कुमारी के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम आरंभ हुआ। मुख्य वक्ता प्रो. संजय त्यागी ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों तक शिक्षा को रोचक बनाने के लिए नवाचार जरूरी है।माध्यम चुनकर व उनके हितों के अनुरूप ज्ञान पहुंचाएं। शिक्षा में एआई का उदाहरण देते हुए अलेक्सा जैसी तकनीक से संवाद की बात कही, जो सीखने को सरल बनाती है। रचना वानिया ने स्वरचित कविता व सब्जी पर गीत प्रस्तुत कर बच्चों को नए तरीके से पढ़ाने पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन बीएड इंचार्ज डॉ. अनुपमा सिंह ने किया। संचालन डॉ. शुभम त्यागी ने किया। कार्यक्रम में प्रो. दीक्षा यजुर्वेदी, डॉ. शिवानी त्यागी, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. सीमा अग्रवाल, डॉ. अनुजा अग्रवाल, डॉ. आरती शर्मा, डॉ. मीनाक्षी जैन, सोनम, कशिश, शोभना, विभूति, चिंकी, गोहर, गरिमा व डॉ. पूनम लता सिंह मौजूद रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 17:18 IST
Meerut News: वैदिक शिक्षा को आधुनिक नवाचार से जोड़ने पर दिया जोर #EmphasisWasLaidOnLinkingVedicEducationWithModernInnovation #SubahSamachar
