Bijnor News: यूपी बोर्ड परीक्षा में बाहरी सुरक्षा कवच को मजबूत बनाने पर जोर

- एक दर्जन से अधिक केंद्रों का किया गया निरीक्षण संवाद न्यूज एजेंसीबिजनौर। प्रशासन का यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्रों की बाहरी सुरक्षा कवच मजबूत बनाने पर जोर है। डीआईओएस ने एक दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया। केंद्रों को शासन के निर्देशानुसार व्यवस्था बनाने को कहा है।शासन द्वारा यूपी बोर्ड की नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। शासन का परीक्षा केंद्रों की आंतरिक सुरक्षा के साथ बाहरी सुरक्षा कवच मजबूत बनाने पर जोर है। डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने 13 परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों की व्यवस्था की समीक्षा की।बताया गया कि अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी एवं सामान्य व्यवस्थाएं सही मिली। केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि कहीं भी शिथिलता नहीं दिखनी चाहिए। सभी व्यवस्था अपडेट कर ले। केंद्रों को जिला कंट्रोल रूम से जोड़ने को आवश्यक तकनीकी सामग्री डीआईओएस कार्यालय को उपलब्ध कराएं।इन केंद्रों का किया निरीक्षण 1- किसान इंटर कॉलेज मंडोरा 2-अशरफ जाकरिया इंटर कॉलेज नूरपुर3- इंटर कॉलेज अस्करीपुर 4- एस एन इंटर कॉलेज गोहावर 5-मुकंदी सिंह इंटर कॉलेज गल्ला खेडी 6- गौरी शंकर इंटर कालेज रवाना शिकारपुर7-आर जी एन पी इंटर कालेज राजा का ताजपुर।8- एम एस पी इंटर कालेज मिठेपुर।9- मूर्ति देवी इंटर कालेज सदाफल ।10-एम क्यूं इंटर कालेज स्योहारा।11- आर एस पी इंटर कालेज स्योहारा।12- एच एम बालिका इंटर कालेज सहसपुर।13- एम रहमान इंटर कॉलेज मेवा नवादा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: यूपी बोर्ड परीक्षा में बाहरी सुरक्षा कवच को मजबूत बनाने पर जोर #EmphasisOnStrengtheningOuterSecurityCoverInUPBoardExam #SubahSamachar