उप राष्ट्रपति का लखनऊ दौरा: 'मां हमारी नहीं रह जाती... सबकी हो जाती हैं', अनार पटेल का भावुक कर देने वाला भाषण

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक 'चुनौतियां मुझे पसंद हैं' के विमोचन कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम जानकीपुरम स्थित एकेटीयू में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र समेत कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। स्वामी चिदानंद सरस्वती भी साथ में रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बक्शी का तलाब स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत किया। उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी रहीं। कार्यक्रम में पहुंचकर उपराष्ट्रपति ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद पुस्तक का विमोचन किया। कानून व्यवस्था के लिए सीएम योगीने बहुत काम किया- अनार पटेल इस मौके पर राज्यपाल की बेटी अनार बेन पटेल ने कहा कि कार्यक्रम के तय होते की उप राष्ट्रपति का नाम आया। मां ने हमेशा आपको एक भाई की तरह देखा है। उप राष्ट्रपति भवन में परिवार की तरह प्यार मिला। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहुत काम किया है।पहले शाम 7 बजे के बाद निकल नहीं सकते थे। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के सपने को आगे बढ़ाया है। इसके साथ ही चिदानंद सरस्वती भी आशीर्वाद देने यहां आए हैं। सतीश महाना ने विधान सभा में काफी बदलाव किया है। मां हमारी नहीं रह जाती सबकी हो जाती हैं। यह किताब कोई कहानी नहीं बल्कि सबके लिए प्रेरणा है। उन्होंने क्रम से मां के तीन गुण विस्तार से बताएं। आत्मबल, हर स्थिति से लड़ते देखा। कभी रोते नहीं देखा है। बाल विवाह को रुकवाया है सख्ती के साथ। जिम्मेदारी के प्रति समर्पण, हमारे सपने बड़े और छोटा पद मिल गया। मां को जो जिम्मेदारी गंभीरता से निभाया है। संबंध संबंध में स्वार्थ नहीं रखने का संदेश देती है। इंसान के लिए हमेशा खड़े रहो। स्वार्थ लंबा नहीं चलता है। अब तो पर दादी भी बन गई है। मां पर गर्व है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 13:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




उप राष्ट्रपति का लखनऊ दौरा: 'मां हमारी नहीं रह जाती... सबकी हो जाती हैं', अनार पटेल का भावुक कर देने वाला भाषण #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar