Noida News: इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। जिम्स में दो दिवसीय इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। विद्या सेतु के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग हास्पिटल के 31 ईएमटी शामिल हुए। जिम्स के निदेशक डॉ. बिग्रेडियर राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम में पार्टिसिपेंट्स को अपनी स्किल्स को बेहतर बनाते रहने और डेडिकेशन के साथ कम्युनिटी की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। एक्सपर्ट रिसोर्स फैकल्टी डॉ. समीक्षा खनूजा, डॉ. सोनल सिंह, डॉ. सुमन तिवारी, डॉ. भूमिका, डॉ. पल्लवी मेहरा, डॉ. दीक्षा, डॉ. कृष्णा, डॉ. दर्पण, नेहा सिंह ने भी अपने विचारों को साझा किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 20:31 IST
Noida News: इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया #EmergencyMedicalTechnicianRefresherTrainingProvided #SubahSamachar
