Jammu News: दिल्ली से आ रहे स्पाइसजेट विमान की श्रीनगर में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
विमान में चार बच्चों सहित 205 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थेअमर उजाला ब्यूरो श्रीनगर। दिल्ली से आ रहे स्पाइसजेट के विमान की श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में दबाव संबंधी समस्या को लेकर पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना दी थी। सभी यात्री और क्रू के सदस्य सुरक्षित हैं।एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 385 दिल्ली से श्रीनगर आ रही थी। इसमें चार बच्चों सहित 205 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। पायलट ने दबाव की समस्या के कारण आपातकालीन लैंडिंग की सूचना दी। विमान दोपहर 3:27 बजे सुरक्षित रूप से उतर गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया। यात्रियों और चालक दल के सदस्यों ने किसी भी प्रकार की चिकित्सा सहायता की मांग नहीं की। उन्होंने कहा कि विमान का आवश्यक निरीक्षण किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:13 IST
Jammu News: दिल्ली से आ रहे स्पाइसजेट विमान की श्रीनगर में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित #EmergencyLandingInSrinagar #SubahSamachar