Elvish Yadav: क्या फिर हो गया एल्विश यादव का पंगा? वायरल वीडियो में दिखा गुस्सा, यूजर बोले- ओवर एक्टिंग
इंफ्लुएंसर एल्विश यादव जब-तब मुश्किलों में घिर जाते हैं। कई बार सोशल मीडिया पर उनका दूसरे इंफ्लुएंसर के साथ झगड़ा चर्चा में रहा। हाल ही में सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एल्विश एक शख्स पर गुस्सा कर रहे हैं साथ ही कैमरा बंद करने की बात भी कह रहे हैं। शूटिंग सेट पर गुस्साए एल्विश वायरल वीडियो में एल्विश यादव एक शख्स से कहते हैं, मुझे यहां क्यों बुलाया यहां कोई सेट नहीं है सब भाग रहे हैं आगे वह कैमरा बंद करने की बात करते हैं। वह कहते हैं, समझ नहीं आ रहा है, कैमरा बंद करो। इस बातचीत में एल्विश यादव बिल्कुल देसी अंदाज में बात कर रहे हैं और गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) यूजर्स ने दिए रिएक्शन एल्विश यादव के वायरल वीडियो पर यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर लिखता है, ओवर एक्टिंग। एक अन्य यूजर ने लिखा, काम नहीं मिल रहा तो ऐसे करेंगे। एक यूजर ने तो सवाल कर लिया, कौन सा शूट चल रहा है आखिर में एक यूजर ने कमेंट किया, प्रमोशन करने का तरीका थोड़ा कैजुएल है। यूजर्स के कमेंट से लगता है कि एल्विश यादव कोई प्रैंक कर रहे हैं या फिर किसी शो का प्रमोशन कर रहे हैं। इसके लिए यह नकली गुस्सा और झगड़ा वायरल वीडियो में नजर आ रहा है। इस शो में नजर आ चुके हैं एल्विश यादव हाल ही में एल्विश यादव को रियलिटी शो लाफ्टर शेफ 2 में देखा गया। वह और करण कुंद्रा एक टीम के तौर पर इस शो के विनर भी बने हैं। इसके अलावा वह रोडीज में बतौर टीम लीडर भी नजर आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी यह इंफ्लुएंसर काफी पॉपुलर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:31 IST
Elvish Yadav: क्या फिर हो गया एल्विश यादव का पंगा? वायरल वीडियो में दिखा गुस्सा, यूजर बोले- ओवर एक्टिंग #Television #Entertainment #National #ElvishYadav #InfluencerElvishYadav #LaughterChef2 #SubahSamachar