Elon Musk: 'टैक्स सिस्टम से आपको कंट्रोल किया जाता है', एलन मस्क की इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

अरबपति उद्योगपति एलन मस्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे टैक्स सिस्टम पर निशाना साधते दिख रहे हैं। एलन मस्क के इस वीडियो को कई लोगों ने साझा किया है। ब्रिटेन के मानवाधिकार कार्यकर्ता जिम फर्ग्यूसन ने भी एलन मस्क की इस वीडियो को साझा किया है। 'टैक्स सिस्टम आपको कंट्रोल करने का चक्र' वीडियो के साथ फर्ग्युसन ने लिखा कि 'एलन मस्क ने आधुनिक गुलामी को एक वाक्य में समझा दिया है। आप काम करते हैं, तो आपको टैक्स देना पड़ता है। आप कुछ खरीदते हैं तो भी आपको टैक्स देना पड़ता है और अगर आपके पास कोई संपत्ति है तो उस पर भी आपको टैक्स देना पड़ता है।' फर्ग्युसन ने लिखा कि 'यह आपको कंट्रोल करने का चक्र है। एक ऐसी व्यवस्था है, जो आपको आदेश मानने के लिए बनाई गई है। सरकार आपके पैसे को उन चीजों पर खर्च करती है, जिन पर आपकी सहमति ही नहीं होती। हर वेतन, हर खर्च और हर संपत्ति नौकरशाही की कई परतों से होकर गुजरती है और आखिर में क्या बचता है आपने जो कमाया उसका छोटा सा हिस्सा और इसके बदले आपको मिलता है आजादी का झूठा अहसास।' 🔥 Elon Musk just summed up modern slavery in one sentence: “You work. You get taxed. You buy something. You get taxed. You own something. You get taxed again.” Its the loop of quiet control — a system designed to keep you compliant while the government spends your money on… pic.twitter.com/gNkTKOC8f5 — Jim Ferguson (@JimFergusonUK) November 11, 2025 ये भी पढ़ें-US:एच-1बी वीजा पर नरम पड़े ट्रंप; कहा- अमेरिका को चाहिए टैलेंट, सिर्फ बेरोजगारों पर निर्भर नहीं रह सकते जिम फर्ग्युसन ने लिखा कि 'एलन मस्क ने बहुत गहरी बात कही है। समस्या टैक्स सिस्टम में नहीं है बल्कि इसे हथियार बनाकर इस्तेमाल करने में है। इससे अंतहीन युद्धों को फंड किया जा रहा है, गैर जरूरी प्रोजेक्ट को चलाया जा रहा है। सरकार लोगों से चलती है और ऐसा दिखाया जाता है कि यह लोगों की सेवा के लिए है। यह जनसेवा नहीं है बल्कि यह जनता का शोषण है। अब इस चक्र को तोड़ने का समय आ गया है।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 13:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Elon Musk: 'टैक्स सिस्टम से आपको कंट्रोल किया जाता है', एलन मस्क की इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी #World #International #ElonMusk #ElonMuskVideo #TaxationSystem #SubahSamachar