Elon Musk:मस्क के बच्चे की मां का ग्रोक से बनी तस्वीरों के विरुद्ध मुकदमा, सेंट क्लेयर बोलीं- डीपफेक फोटो बनाई

एलन मस्क के एक बच्चे की मां एशले सेंट क्लेयर (27) ने उनकी एआई कंपनी एक्सएआई पर मुकदमा दायर किया है। उनका आरोप है कि कंपनी के ग्रोक चैटबॉट ने यूजरों को उनकी यौन शोषणकारी डीपफेक तस्वीरें बनाने की अनुमति दी, जिससे उन्हें अपमान और मानसिक पीड़ा हुई है। मुकदमे में आरोप लगाया गया कि इन तस्वीरों में उनकी 14 साल की उम्र की पूरी तरह से कपड़े पहनी हुई तस्वीर को संपादित कर उन्हें बिकिनी में दिखाया गया है। इसके अलावा अन्य तस्वीरों में उन्हें वयस्क के रूप में यौनेत्तेजक मुद्राओं में और स्वास्तिक चिन्ह वाली बिकिनी पहने हुए दिखाया गया है। सेंट क्लेयर यहूदी हैं और राजनीति रणनीतिकार तथा लेखक हैं। ग्रोक मस्क के सोशल मीडिया मंच एक्स पर उपलब्ध है। एक्सएआई के वकीलों ने इस संबंध में तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है। यह मुकदमा भी मस्क को झटका है। सेंट क्लेयर ने बताया कि पिछले साल जब ये डीपफेक तस्वीरें सामने आने लगीं तो उन्होंने X प्लेटफॉर्म को इसकी सूचना दी और इन्हें हटाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म ने पहले जवाब दिया कि ये तस्वीरें उसकी नीतियों का उल्लंघन नहीं करतीं। फिर उसने वादा किया कि उसकी सहमति के बिना उसकी तस्वीरों का इस्तेमाल या उनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। सेंट क्लेयर, मस्क के 16 महीने के बेटे रोमुलस की मां हैं। वह न्यूयॉर्क शहर में रहती हैं, जहां उन्होंने राज्य के सर्वोच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया है। वह कथित मानसिक पीड़ा और अन्य दावों के लिए मुआवजे के तौर पर एक अज्ञात राशि की मांग कर रही हैं, साथ ही अदालत से यह आदेश देने की भी मांग कर रही हैं कि xAI को उनके और डीपफेक वीडियो बनाने से तुरंत रोका जाए। ये भी पढ़ें:AI विवाद: मस्क के Grok AI पर भारत की सख्ती का असर, अब X पर नहीं बनेंगे अश्लील डीपफेक, कंपनी ने उठाए कड़े कदम मस्क ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट से मांगा 134 अरब डॉलर का हर्जाना संघीय कोर्ट में दायर एक याचिका के अनुसार, मस्क ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट से 134 अरब डॉलर तक का हर्जाना मांग रहे हैं। उनका तर्क है कि एआई स्टार्टअप को उनके शुरुआती समर्थन से कंपनियों को जो गलत तरीके से लाभ मिला है। मस्क ने याचिका में कहा, 2015 से ओपनएआई के सह-संस्थापक के रूप में उनके योगदान से 65.5 अरब डॉलर से 109.4 अरब डॉलर का लाभ हुआ जबकि माइक्रोसॉफ्ट को 13.3 अरब डॉलर से 25.1 अरब डॉलर का लाभ हुआ। अन्य वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 04:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Elon Musk:मस्क के बच्चे की मां का ग्रोक से बनी तस्वीरों के विरुद्ध मुकदमा, सेंट क्लेयर बोलीं- डीपफेक फोटो बनाई #World #International #ElonMusk #GrokChatbot #AshleyStClair #AiCompany #DeepfakeImages #SubahSamachar