US: एलन मस्क पर चलेगा धोखाधड़ी का केस, 2018 में किए गए ट्वीट को लेकर घिरे टेस्ला प्रमुख

इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला और माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के प्रमुख एलन मस्क पिछले कुछ महीनों में अपनी अरबों की संपत्ति गंवा चुके हैं। हालांकि, उनकी मुश्किलें सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं हैं। अब उन पर धोखाधड़ी के लिए भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बताया गया है कि मस्क के खिलाफ मंगलवार (17 जनवरी) को उनके 2018 के एक ट्वीट को लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी। जिस मामले में मस्क के खिलाफ कार्रवाई होनी है, वह 2018 का है। दरअसल, मस्क ने अपनी कंपनी टेस्ला को प्राइवेट कंपनी घोषित करने को लेकर एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास फिलहाल इतनी फंडिंग है कि वे टेस्ला को प्राइवेट ले जा सकें। उनके इस ट्वीट के बाद टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया था। हालांकि, इस ट्वीट को लेकर मस्क पर सवाल भी खडे़ हुए थे। कई शेयरधारकों ने आरोप लगाया था कि मस्क ने यह ट्वीट सिर्फ अपनी कंपनी के शेयरों के दाम बढ़ाने के लिए उठाया। अमेरिका के मार्केट रेगुलेटर- सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने मस्क से तब टेस्ला बोर्ड के चेयरमैन पद को छोड़ने और 2 करोड़ डॉलर जुर्माना भरने का आदेश दिया था। मस्क अमेरिकी बाजार नियामक के इस आदेश के खिलाफ ही कोर्ट गए थे। उनके वकीलों ने कुछ समय पहले ही मांग की थी कि इस मामले की सुनवाई सैन फ्रैंसिस्को के बाहर हो, क्योंकि यहीं उन्होंने पिछले साल अक्तूबर में ट्विटर को खरीदा है और यहां पर कंपनी में छंटनी के फैसले की वजह से उनकी आलोचना भी हुई है। मस्क के वकीलों के मुताबिक, उनके इन्हीं कुछ फैसलों की वजह से सैन फ्रैंसिस्को में उन्हें निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने कंपनी के 7500 कर्मचारियों को निकाल दिया था। इसके अलावा ट्विटर से किसी न किसी तरह जुड़े और भी कर्मियों की छुट्टी कर दी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 08:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: एलन मस्क पर चलेगा धोखाधड़ी का केस, 2018 में किए गए ट्वीट को लेकर घिरे टेस्ला प्रमुख #World #International #ElonMusk #Tesla #ElonMuskTeslaTweet #ElonMuskTeslaTweetTrails #UsFraudTrial #SanFrancisco #ElectricCarGiantTesla #Twitter #SecuritiesAndExchangeCommission #FraudCaseAgainstElonMusk #SubahSamachar