बुलंदशहर हादसा: गहरी नीद में धमाका...खून से सनी लाशों का ढेर, कैसे हुई 11 मौतें; घायलों ने बताया क्या-क्या हुआ

कासगंज में रविवार की देर शाम रफातपुर गांव से जाहरवीर बाबा की जात के लिए डबल डेकर ट्रैक्टर ट्रॉली से श्रद्धालु निकले। आस्था और भक्ति के साथ श्रद्धालुओं ने गांव से यात्रा शुरू की। भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली गंतव्य की ओर बढ़ती जा रही थी। रात 12 बजे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार ज्यादातर श्रद्धालु नींद के आगोश में आ गए। महिलाएं व बच्चे ज्यादातर ट्रॉली में ही बैठे थे जबकि ट्रॉली की दूसरी मंजिल पर युवा व अन्य ग्रामीण बैठे थे। खुर्जा के इलाके में अचानक कंटेनर ने पीछे से टक्कर मारी और ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में 11 जानें चली गईं और 58 श्रद्धालु घायल हो गए। इस खौफनाक हादसे के घायलों से बातचीत पर अजय झंवर की रिपोर्ट- रविवार की रात ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में घायल हुए लोग जान बचने के बाद भी हादसे से उभर नहीं पा रहे उनके मन में हादसे का खौफ है और आंखों में हादसे की खौफनाक तस्वीरें बसी हुई हैं जो उन्हें बेचैन कर रही हैं। उन्हें नींद भी नहीं आ रही। बार बार मन में तरह तरह के सवाल घुमड़ रहे हैं। हादसे के सभी घायलों का ऐसा ही आलम है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बुलंदशहर हादसा: गहरी नीद में धमाका...खून से सनी लाशों का ढेर, कैसे हुई 11 मौतें; घायलों ने बताया क्या-क्या हुआ #CityStates #Kasganj #Agra #Bulandshahar #UttarPradesh #BulandshahrRoadAccident #RoadAccidentNews #RoadAccidentInBulandshahr #RoadAccidentInUp #UpRoadAccident #RoadAccidentNewsTodayHindi #RoadAccident #GhaziabadPhotos #LatestGhaziabadPhotographs #GhaziabadImages #SubahSamachar