हाथी ने बच्चे को मार डाला: कलेजे के टुकड़े का शव देख मचा कोहराम, गमगीन माहौल में हुई अंत्येष्टि
जौलीग्रांट मेंहाथी के हमले में मृत छठवीं कक्षा के छात्र की आजगमगीन माहौल में अंत्येष्टि की गई। बेटे के शव को देख परिवार में चीत्कार मच गई। बृहस्पतिवार की शाम कालू सिद्ध मंदिर के पीछे वन मार्ग पर हाथी ने छठवीं के छात्र कुनाल को पटक कर मार डाला था। शुक्रवार को छात्र का शव उनके निवास स्थान कोठारी मोहल्ला जौलीग्रांट लाया गया। शव घर पहुंचते ही परिजनों और पूरे गांव में कोहराम मच गया। माता-पिता परिजन और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था। गमगीन माहौल के बीच छठवीं के छात्र कुनाल की जौलीग्रांट में अंत्येष्टि की गई। Pauri Garhwal:गुलदार को मारने के आदेश, शूटर तैनातपांच दिनों से धरने पर बैठे लोगों ने कियाआंदोलन स्थगित
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 19:30 IST
हाथी ने बच्चे को मार डाला: कलेजे के टुकड़े का शव देख मचा कोहराम, गमगीन माहौल में हुई अंत्येष्टि #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Elephant #ElephantAttack #SubahSamachar
