Una News: विद्युत कर्मियों को सुरक्षा मानकों की अनुपालना करने की दिलाई शपथ
संवाद न्यूज एजेंसीगगरेट (ऊना)। विद्युत सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विद्युत मंडल गगरेट के अधिशासी अभियंता इंजीनियर खुशविंदर सिंह ने फील्ड स्टाफ से विद्युत आपूर्ति सुचारु करते समय सुरक्षा मानकों की अनुपालना करने का आह्वान किया है। बुधवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में आयोजित जागरूकता शिविर में उन्होंने विद्युत कर्मियों को सुरक्षा मानकों की अनुपालना करने की शपथ भी ग्रहण करवाई। अधिशासी अभियंता खुशविंदर सिंह ने कहा कि विद्युत कर्मियों को ऐसा फील्ड मिला है जिसमें कदम-कदम पर जोखिम व चुनौतियां हैं। विद्युत उपभोक्ता निर्बाध विद्युत आपूर्ति चाहते हैं और काम के दबाव की वजह से फील्ड स्टाफ कई बार सुरक्षा मानकों की अनुपालना करना भूल जाता है। हालांकि, विद्युत बोर्ड की ओर से फील्ड स्टाफ को हेलमेट, गल्ब्स, शूज, सेंसर सहित तमाम सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। बिना सुरक्षा उपकरणों के विद्युत लाइनों की मरम्मत जोखिम भरा कार्य हो सकता है और कई स्थानों पर फील्ड स्टाफ को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 19:53 IST
Una News: विद्युत कर्मियों को सुरक्षा मानकों की अनुपालना करने की दिलाई शपथ #ElectricityWorkersWereSwornInToFollowSafetyStandards #SubahSamachar