Meerut News: आज शहर के कई क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली

तकनीकी कार्य चलने की वजह से फीडरों से बंद होगी विद्युत आपूर्ति संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। मरम्मत कार्यों के कारण आज शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। शहर के कंकरखेड़ा देहात उपकेंद्र क्षे जिटौली फीडर और टाउन फाइव क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। डिफेंस एंक्लेव के डाबका, सैनिक विहार के आर्क सिटी, पल्लवपुरम के एफ पॉकेट, सोफीपुर, सिविल लाइन के ईके रोड, सिविल लान, मंगलपांडे नगर के गढ़ रोड, सेंट लुक्स के साकेत कुंज, गोल मार्केट, विवि उपकेंद्र क्षेत्र के एपेक्ट टावर व जेल चुंगी फीडर क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। न्यू सूरजकुंड के दयाल बाग, जागृति विहार के शास्त्रीनगर, न्यू मेडिकल, एल ब्लॉक उपकेंद्र के के ब्लॉक फीडर, गंगा सागर, न्यू शिव लोक, कृष्णा लोक आदि फीडरों पर आज विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा सेंट्रल मार्केट, आवास विकास, जय देवी नगर, जाकिर कालोनी, हापुड़ रोड, मलियाना, ऋषिनगर, गोला बढ़, मुल्ताननगर, गोला कुंआ, आजाद रोड, लिसाड़ी गेट, प्रह्लाद नगर, लिसाड़ी रोड, जामिया चौक, माधवपुरम, रामलीला ग्राउंड, नूर नगर की पुलिया क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और इंद्रलोक, आशियाना, हापुड़ रोड पर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी।बारिश से गुल हुई बिजली, उपभोक्ता रहे परेशानमेरठ। सोमवार को शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण उपभोक्ता परेशान रहे। दोपहर में हुई तेज बारिश के बाद घंटाघर, नौचंदी, मोहनपुरी समेत कई उपकेंद्र क्षेत्र में बिजली नहीं रही। नौचंदी उपकेंद्र क्षेत्र में 33 केवी की लाइन में फाल्ट के कारण 4 घंटे तक बिजली नहीं रही। इसके अलावा घंटाघर के पटेल नगर, खैर नगर क्षेत्र में बार बार बिजली आने जाने के कारण उपभोक्ता परेशान रहे। कहीं फाल्ट तो कहीं मरम्मत कार्यों के कारण बिजली बाधित रही। दिल्ली रोड, टीपीनगर, मलियाना, बेगमपुल, सिविल लाइन, विवि रोड आदि क्षेत्र में मरम्मत कार्यों के कारण सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: आज शहर के कई क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली #ElectricityWillBeDisruptedInManyAreasOfTheCityToday. #SubahSamachar