Meerut News: सिविल लाइन, पत्थरवालान में आज बाधित रहेगी बिजली
मेरठ। एक्सईएन प्रशांत कुमार ने बताया कि आज शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। पत्थरवालान में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक, सिविल लाइन में सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक, शास्त्रीनगर में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक एवं दिल्ली रोड फीडर इलाके में सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली गुल रहेगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:48 IST
Meerut News: सिविल लाइन, पत्थरवालान में आज बाधित रहेगी बिजली #ElectricityWillBeDisruptedInCivilLinesAndPattharwalaToday. #SubahSamachar
