Lucknow News: कई इलाकों में आज कटेगी बिजली
लखनऊ। राजाजीपुरम के पाल तिराहा उपकेंद्र के तहत इलाकों में बुधवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे के बीच बिजली संकट रहेगा। सुधार कार्य करने के लिए आनंद विहार, शिवाजीपुरम, पथरकट्टा, सेक्टर-11 राजाजीपुरम, अशोक नगर, धनिया महरी पुल, शक्ति चौराहा, अशरफ नगर, मुराव टोला, एफ ब्लॉक, ई ब्लॉक थाना तालकटोरा सहित आसपास की बिजली बंद रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 02:44 IST
Lucknow News: कई इलाकों में आज कटेगी बिजली #ElectricityWillBeCutInManyAreasToday #SubahSamachar
