Kullu News: बलेहड़ में नई जगह लगेगा बिजली का ट्रांसफार्मर

कुल्लू। रघुपुर घाटी के बलेहड़ गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर का ढांचा टेढ़ा होने से लोगों को नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। तीन-चार दिनों से करशैईगाड़ और फनौटी पंचायत के करीब आठ गांवों में बिजली की सप्लाई ठप है। बताया जा रहा है कि आपदा के कारण ट्रांसफार्मर वाली जगह पर भूस्खलन हो गया है। जिस कारण ट्रांसफार्मर टेढ़ा हो गया है। बोर्ड ने सुरक्षा को देखते हुए ट्रांसफार्मर को नीचे उतारा है और अब निदेशालय की अनुमति मिलने के बाद नई जगह लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल लोगों को दूसरे ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई दी जा रही है। हालांकि इस दौरान लोगों को बिजली कटों का भी सामना करना पड़ेगा। पंचायत फनौटी के प्रधान दौलत चौहान ने कहा कि तीन दिनों से पंचायत के बलेहड़, गनोचा, छदेराधार, लोट, पारला लोट, डोहाड़, घुहाटन व बालू गांव में बिजली आपूर्ति ठप है। कई बार दिन में एक घंटे बिजली आ रही है। उन्होंने कहा कि बिजली न होने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बिजली बोर्ड से समस्या को दूर करने की अपील की है। बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता फूल चंद ने कहा कि आपदा के दौरान क्षेत्र में कई बिजली के ट्रांसफार्मरों को नुकसान पहुंचा था। बलेहड़ में लगा ट्रांसफार्मर भी भूस्खलन की चपेट में आने से टेढ़ा हो गया है। उसे अब सुरक्षित जगह पर लगाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 23:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: बलेहड़ में नई जगह लगेगा बिजली का ट्रांसफार्मर #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar