आज कई क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

मेरठ। मरम्मत कार्यों के कारण रविवार को शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। शहर के टीपीनगर, मोहकमपुर, माधवपुरम-1 और 2 के सभी क्षेत्र, लिसाड़ी गेट, प्रह्लाद नगर, जनकपुरी, गीता नगर, पिलोखड़ी रोड, हापुड़ बाईपास रोड, शिवपुरम, देवलोक काॅलोनी, सूर्यापुरम, ग्रांड डे, शताब्दीनगर सेक्टर 1, 5, राजकमल कालोनी, गार्डन व्यू कालोनी, रतन कुंज, गढ़ रोड, सम्राट पैलेस, वैशाली कालोनी, नेहरू नगर, फूलबाग कालोनी, तेजगढ़ी, सेंट्रल मार्केट, शास्त्रीनगर सेक्टर एक, 6 आदि क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। डिफेंस एन्क्लेव क्षेत्र के शोभापुर, चमन विहार, लाला मोहम्मदपुर, टिकाराम काॅलोनी, सुंदर नगर में सुबह 11:30 से दोपहर 3:30 तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा हापुड़ बाईपास क्षेत्र के शिवपुरम, ध्यानचंद नगर फीडर क्षेत्र में भी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आज कई क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति #ElectricitySupplyWillBeDisruptedInManyAreasToday #SubahSamachar