Shahjahanpur News: सिंचाई बंधु की बैठक में बिजली संबंधित समस्याएं सर्वाधिक उठीं

शाहजहांपुर। सिंचाई बंधु की मासिक बैठक शारदा खंड के निरीक्षण भवन में उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें सबसे अधिक विद्युत संबंधित शिकायतें सामने आईं। उपाध्यक्ष ने सभी शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। महापौर के प्रतिनिधि फकीरेलाल वर्मा ने ग्रमीण एवं शहरी क्षेत्र में ढीले एवं झूलते विद्युत तारों को ठीक कराने की मांग की। वित्तमंत्री के प्रतिनिधि मानवेंद्र सिंह ने बादशाहनगर फीडर पर रेलवे फाटक के निकट गोविंदनगर का ट्रांसफाॅर्मर बदलने और राष्ट्रीय जल प्रबंधन योजना शारदा नहर खंड के तहत रोजा राजबहा, चौढ़ेरा माइनर एवं अन्य समस्त नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य संतोषजनक न होने की शिकायत की। उपाध्यक्ष ने संबंधित सहायक अभियंताओं के साथ संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कटरा विधायक प्रतिनिधि सुशील कुमार गुप्ता ने उनके निजी विद्युत कनेक्शन के विद्युत बिल जमा करने के बाद भी 20 हजार रुपये का गलत बिल दोबारा भेजने की शिकायत की। विद्युत निगम के अधिकारी द्वारा ठीक प्रकार से बात न करने का आरोप भी लगाया। उपाध्यक्ष ने मामले में जांच कराने के निर्देश दिए। कृषक हरविंदर सिंह ने गंगसरा विद्युत फीडर पर तैनात एसएसओ पर उपभोक्ताओं से अभद्रता करने का आरोप लगाया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: सिंचाई बंधु की बैठक में बिजली संबंधित समस्याएं सर्वाधिक उठीं #Electricity-relatedProblemsWereTheMostRaisedInTheIrrigationBandhuMeeting. #SubahSamachar