Electricity Crisis: वाराणसी के चार फीडरों से जुड़े मोहल्लों में चार दिन होगी पांच घंटे बिजली कटौती; जानें टाइम

UP Electricity Crisis: शहर के कई इलाकों में मंगलवार से शुक्रवार तक बिजली कटौती की जाएगी। बिजली निगम की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शहर के 4 फीडरों से जुड़े मोहल्लों में करीब 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली निगम के मुताबिक मोहनसराय-दीनदयाल उपाध्याय नगर-चकिया मार्ग पर 11.18 किलोमीटर लंबे चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा पोल, ट्रांसफॉर्मर और विद्युत लाइनों की शिफ्टिंग की जाएगी। इससे शुक्रवार तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को चांदपुर, टाउन-3 और लोहता फीडर से जुड़े मोहल्लों में खंभों की शिफ्टिंग की जाएगी। बुधवार को मड़ौली फीडर पर पोल शिफ्टिंग का कार्य प्रस्तावित है। बृहस्पतिवार को डीपीएच और महेशपुर फीडर पर ट्रांसफाॅर्मर शिफ्टिंग होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Electricity Crisis: वाराणसी के चार फीडरों से जुड़े मोहल्लों में चार दिन होगी पांच घंटे बिजली कटौती; जानें टाइम #CityStates #Varanasi #UpElectricityCrisis #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar