Etah: बिजली के खंभे में लगी आग, मची अफरा-तफरी, अपनी-अपनी दुकान छोड़कर भागे दुकानदार

जिले के जलेसर नगर स्थित महावीरगंज मोहल्ला में सुबह करीब आठ बजे हनुमान मंदिर के पास लगे बिजली के खंभे में आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मंदिर के आसपास के व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों से निकलकर बाहर सुरक्षित जगह पर पहुंच गए। सूचना के करीब आधा घंटे बाद बिजली घर से शटडाउन लिया गया।आग लगने के बाद सुबह से लेकर दोपहर तक छह मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति ठप रही। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद दुकानदारों व मोहल्ले के लोगों ने आग पर काबू पाया। इससे पहले मगंलवार को बोहरान गली पर खंभा टूटने से लोगों को काफी समस्या उठानी पड़ी थी। खंभों पर फैला हुआ है मकड़जाल प्रत्येक पोल पर तारों का मकड़जाल फैला हुआ है। इसके चलते फॉल्ट होने पर किसी भी समय आग लग सकती है। विद्युत निगम द्वारा खंभों से तारों के जाल हटवाए जाने का प्रयास तक नहीं किया जाता है। एसडीओ हरिओम सोनी ने बताया कि महावीरगंज में ओवरलोड होने के कारण खंभे में आग लग गई थी। खंभे पर लगे एयरटेल फाइबर व डिश के तार भी जल गए। सूचना पर विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई। लाइनमैन भेज कर अनावश्यक तारों को हटवाकर मरम्मत कराने के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू करा दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah: बिजली के खंभे में लगी आग, मची अफरा-तफरी, अपनी-अपनी दुकान छोड़कर भागे दुकानदार #CityStates #Etah #Agra #EtahNews #SubahSamachar