Bulandshahar News: बुलंदशहर में होगा इलेक्ट्रिक बस का ठहराव, चार्जिंग स्टेशन शुरू

बुलंदशहर। परिवहन निगम की ओर से साहिबाबाद से दिल्ली-आगरा रूट के लिए जल्द अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा। इसके लिए गाजियाबाद परिक्षेत्र में सिर्फ बुलंदशहर में चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। जिसका संचालन बृहस्पतिवार शाम से शुरू हो गया। साथ ही गाजियाबाद के साहिबाबाद से एक ई-बस को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। वर्कशॉप पर गाजियाबाद परिक्षेत्र के 20 चालक प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण लेने के बाद ई-बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। ई-बस में यात्रियों को एसी के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। बुलंदशहर डिपो से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, आगरा, बदायूं, हल्द्वानी, हरिद्वार समेत विभिन्न मार्गों पर 110 बसों का संचालन कराया जाता है। लंबी दूरी के मार्गों पर अधिकांश बसों का संचालन कौशांबी डिपो से होता है। अब साहिबाबाद डिपो से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ई-बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इसके लिए साहिबाबाद डिपो को बृहस्पतिवार को एक ई-बस मिलने पर उसका पंजीकरण करा बुलंदशहर डिपो के वर्कशॉप पर भेजा गया। साथ ही बस को चार्ज करने के बाद तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bulandshahar News: बुलंदशहर में होगा इलेक्ट्रिक बस का ठहराव, चार्जिंग स्टेशन शुरू #BulandshahrNews #Bulandshahr #Sahibabad #Delhi #Agra #Ghaziabad #Noida #Lucknow #Kanpur #Badaun #Haldwani #Haridwar #Kaushambi #UttarPradesh #ElectricBuses #PublicTransport #BusServiceUpgrade #ChargingStation #GovernmentInitiative #TransportCorporation #DriverTraining #UrbanConnectivity #GreenMobility #InfrastructureDevelopment #SubahSamachar