Elections 2023: इस साल MP-राजस्थान समेत 10 राज्यों में होंगे चुनाव, जानें कहां-कैसे हैं ताजा राजनीतिक समीकरण

सियासी नजरिए से भारत में अगला साल काफी अहम होने वाला है। देश में अगले साल कुल 10 राज्यों के चुनाव होने हैं। फरवरी और मार्च के बीच पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में चुनाव होंगें। वहीं, अप्रैल-मई में दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। साल के अंत में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना राज्य भी विधानसभा चुनाव का सामना करेंगे। इसी साल केंद्र शाषित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी इसी साल चुनाव हो सकते हैं। मौजूदा समय में मध्यप्रदेश, त्रिपुरा और कर्नाटक में भाजपा की सरकार है, जबकि मेघालय, नगालैंड और मिजोरम में भाजपा एनडीए के साथियों के साथ सरकार में है। कांग्रेस के पास केवल राजस्थान और छ्त्तीसगढ़ हैं। तेलंगाना में भारतीय राष्ट्र समिति (पूर्व नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति) की सरकार है। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से जम्मू-कश्मीर में अभी तक चुनाव नहीं हुए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 14:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Elections 2023: इस साल MP-राजस्थान समेत 10 राज्यों में होंगे चुनाव, जानें कहां-कैसे हैं ताजा राजनीतिक समीकरण #IndiaNews #National #Election2023 #MadhyaPradesh #Tripura #Karnataka #Meghalaya #Mizoram #Telangana #Rajasthan #Chhattisgarh #JammuAndKashmir #SubahSamachar