Ambala News: हरियाणा स्टेट मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में बुजुर्ग सोहन सिंह अव्वल
जलबेड़ा। हरियाणा राज्य मास्टर गेम्स प्रतियोगिता के अंतर्गत अबकी बार सरकार ने यमुनानगर के जगाधरी पुलिस लाइन ग्राउंड में खेल करवाए गए। जिसमें 30 से 100 वर्ष के खिलाड़ियों की एक दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई। जिसमें भानोखेड़ी गांव के भूतपूर्व सैनिक 70 वर्षीय सोहन सिंह ने दौड की तीन प्रतियोगिताएं जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। यमुनानगर के एसपी कमलदीप गोयल ने उनके विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक पहनाकर सम्मानित किया। सोहन सिंह ने 400 मीटर दौड़ में रजत, 100 व 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया।भानोखेड़ी के सोहन सिंह अब तक कल 24 पदक जीत चुके हैं। जिसमें 10 स्वर्ण पदक, आठ रजत पदक व छह कांस्य पदक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 70 वर्ष की आयु में यह सब संभव नहीं होता, लेकिन दिनचर्या व ध्यान साधना से यह संभव हो रहा है। इस मौके पर एसपी ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देना समाज के लिए आवश्यक है। उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में मास्टर गेम्स संगठन के प्रधान देवेंद्र सिंह साहनी, सचिव सुशील कुमार, जिला एथलेटिक एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण कुमार, कोच मलखान सिंह, बास्केटबॉल संघ के सचिव गोपाल सिंह, उप निरीक्षक रणदीप सिंह सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिभागी शामिल रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:49 IST
Ambala News: हरियाणा स्टेट मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में बुजुर्ग सोहन सिंह अव्वल #ElderlySohanSinghTopsInHaryanaStateMasterGamesCompetition #SubahSamachar
