Siddharthnagar News: लाठी से पीटकर बुजुर्ग की हत्या, बड़े बेटे-बहू पर केस

संवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर/ उसका बाजार। उसका थाना क्षेत्र के बैरवा नानकार गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाठी से पीटकर हत्या कर दी गई। सोमवार को गांव के बाहर खेत में शव मिला। बुजुर्ग के छोटे बेटे ने बड़े भाई और भाभी पर पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। आरोप है कि जमीन के विवाद में हत्या की गई है। उसका बाजार थाना क्षेत्र के बैरवा नानकार गांव निवासी बलराम यादव (65) छोटे बेटे अजय के परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने जमीन तीन हिस्से में बांट रखी थी। अपना हिस्सा लेकर वह छोटे बेटे के साथ रहते थे। अजय का आरोप है कि उसका बड़ा भाई लवकुश पूरी जमीन के आधे हिस्से के लिए पिता से विवाद करता था। दो दिन पहले भी इसे लेकर विवाद हुआ था। अजय के मुताबिक रविवार को देर शाम उसके पिता लापता हो गए। पूरी रात तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह कुछ लोगों ने गांव के बाहर बांध के पास खेत में बलराम का शव पड़ा देखा। शरीर पर जख्म के निशान मिले। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव देखने से लग रहा था कि लाठी-डंडे से वार किया गया है।किसी ने इसकी सूचना उसका बाजार पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच की तो मौके से खून से सनी लाठी मिली। इसके साथ ही पुलिस ने अन्य साक्ष्य भी संकलित किए हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बलराम के छोटे पुत्र अजय ने बड़े भाई लवकुश और उसकी पत्नी कैलाशी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि रविवार शाम से ही दोनों घर से गायब हैं। उसका बाजार थाने के एसओ रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर बड़े बेटे और बहू पर हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 10, 2025, 22:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: लाठी से पीटकर बुजुर्ग की हत्या, बड़े बेटे-बहू पर केस #ElderlyMurderedByBeatingWithSticks #CaseAgainstElderSonAndDaughter-in-law #SubahSamachar