UP News: धारदार हथियार से हमला कर बुजुर्ग की हत्या, खेत में खून से लथपथ शव देख लोगों के पैरों तले खिसक गई जमीन

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के उसरगावां में शनिवार की रात खेत पर बने मकान के बाहर सोते समय एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी लोगों को सुबह हुई जब वह खेत की ओर गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। क्या है पूरा मामला उसरगावां गांव निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग राजबहादुर उर्फ मंगल सिंह की गाजीपुर जनपद के सादियाबाद में ससुराल है। उनकी पत्नी और बच्चे नेवासा होने के कारण वहीं रहते हैं। राजबहादुर उसरगावां में रहते थे। उन्होंने पाही में खेत के पास मकान बना रखा था। रोज की भांति वह रात लगभग नौ बजे गांव के घर से सोने के लिए पाही पर गए थे। सिर और कंधे पर मिले चोट के निशान वहां घर के बरामदे में उन्होंने चारपाई लगाई और सो गए। रात में ही किसी ने उनकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। उनके सिर, कंधे पर चोट के निशान मिले हैं। सुबह खेत की तरफ गए लोगों ने जब देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसे भी पढ़ें;Mau News: कटान पीड़ितों को बिजली निगम का झटका, मड़ई में रहने वालों को 75 हजार रुपये का भेजा बिल जांच में जुटी पुलिस सूचना मिलते ही बरदह थाना पुलिस के साथ ही सीओ सिटी शुभम तोदी भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस जांच पड़ताल करने के बाद शव को लेकर थाने आई। जानकारी होने पर पत्नी और बच्चे भी वहां पहुंच गए। पुलिस की जांच में अभी तक उनका किसी से कोई विवाद सामने नहीं आया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 09:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: धारदार हथियार से हमला कर बुजुर्ग की हत्या, खेत में खून से लथपथ शव देख लोगों के पैरों तले खिसक गई जमीन #CityStates #Azamgarh #Varanasi #UttarPradesh #AzamgarhNews #CrimeNews #AzamgarhPolice #SubahSamachar