Mandi News: करसोग के कोटलू के पास खाई में गिरी कार, बुजुर्ग दंपती की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल करसोग के तहत रामपुर-करसोग सड़क पर कोटलू से एक किलोमीटर आगे मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई। दुर्घटना में दंपती की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे रामपुर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस हादसे के सही कारण के बारे में जांच पड़ताल कर रही है। बुजुर्ग दंपती की पहचान लोवजंग डोलमा (80) और कुंजग क्ष्याल छंद (80) निवासी चागो जिला किन्नौर के रूप में हुई है। दंपती की बेटी सुशीला (58) घायल हो गई हैं। मंगलवार सुबह कार सवार चागो से करसोग की ओर आ रहे थे। कार को सुशीला चला रही थीं कि कोटलू से लगभग एक किलोमीटर आगे वाहन अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से बाहर निकाला। दंपती की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि घायल सुशीला को रामपुर ले जाया गया। घटना की पुष्टि डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मामले में नियमानुसार जांच जारी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 23:17 IST
Mandi News: करसोग के कोटलू के पास खाई में गिरी कार, बुजुर्ग दंपती की मौत #CityStates #Mandi #MandiRoadAccident #SubahSamachar
