Haryana: बुजुर्ग चरणजीत कौर के 223 वोटाें पर फोटो, लोग कहते थे आप अब आई हो आपके फोटो वाले तो कई वोट डाल गए
अंबाला की मुलाना विधानसभा में आने वाले गांव धकोला में एक बुजुर्ग चरणजीत कौर की 223 वोट बनने का मामला राहुल गांधी ने उठाया था। इस मामले को लेकर बुजुर्ग का कहना है उनके कई बार शिकायत करने के बावजूद वोटों से उनका फोटो नहीं हटाया गया। राहुल गांधी ने फर्जी वोटों का मुद्दा उठाया। जिसमे अंबाला की मुलाना विधानसभा के धकोला गांव का जिक्र किया। उसमे बुजुर्ग चरणजीत कौर की 223 वोटों पर फोटो होने की लिस्ट दिखाई। इस मामले को लेकर धकोला गांव की बुजुर्ग महिला से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर इसे शरारत बताया और कहा प्रवासियों की फर्जी वोट बनाई गई है। फोटो का इस्तेमाल उनका किया गया है। इसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों ने कोई संज्ञान नही लिया। बुजुर्ग ने कहा जब वो गांव में वोट करने जाती है तो पुलिस व वहां बैठे लोग उन पर हंसते थे कि माता जी अब वोट करने आई हैं सुबह से कितने लोग उनकी फोटो लगी फर्जी वोट से मतदान कर चले गए। बुजुर्ग महिला का बेटा हैप्पी धकोला गांव से सरपंच का चुनाव लड़ चुका है। उनकी माता की फोटो लगे 223 वोट है वो भी सिर्फ 2 बूथों पर । उनका कहना है उन्होंने इस मुद्दे को लेकर धरने तक दिये लेकिन अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने इसे सीधे विरोधी पार्टियों की शरारत बताया और कहा प्रवासियों की फर्जी वोट बनवा कर यह सब खेल किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 11:50 IST
Haryana: बुजुर्ग चरणजीत कौर के 223 वोटाें पर फोटो, लोग कहते थे आप अब आई हो आपके फोटो वाले तो कई वोट डाल गए #CityStates #Ambala #Haryana #SubahSamachar
