Prayagraj : पीडीए की कार्रवाई के दौरान चहारदीवारी के नीचे दबा बुजुर्ग, हालत गंभीर

क्षेत्र के उस्तापुर-महमूदाबाद गांव स्थित निजी कॉलोनी गंगादीप में बृहस्पतिवार की दोपहर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक प्लाट की चहारदीवारी ढह गई। जिसके मलबे में दबने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसको पीडीए के कर्मचारियों ने किसी तरह मलबे से बाहर निकाला और शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम तक बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई थी। हादसे के कारण मौके पर कुछ देर अफरातफरी मची रही। जेसीबी के चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गए। पीडीए का तोड़ू दस्ता बृहस्पतिवार की दोपहर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए झूंसी के उस्तापुर-महमूदाबाद गांव के गंगादीप कॉलोनी पहुंचा था। पीडीए के मुताबिक यहां पर तकरीबन तीन बीघा में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। अभियान की अगुवाई संयुक्त सचिव एवं जोनल अधिकारी अजय कुमार कर रहे थे। पीडीए के तोड़ू दस्ते में दो जेसीबी शामिल थीं। पीडीए की टीम जिस जगह पर कार्रवाई कर रही थी, उसकी बाउंड्री से सटे हिस्से में 64 वर्षीय रामचंद्र भारतीय पुत्र सोहनलाल भारतीय एक कमरा बनाकर रह रहा है। उसके पत्नी का देहांत हो चुका है। जबकि एक बेटे की मौत हो चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 00:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : पीडीए की कार्रवाई के दौरान चहारदीवारी के नीचे दबा बुजुर्ग, हालत गंभीर #CityStates #Prayagraj #PrayagrajNews #Crime #SubahSamachar