Nainital News: एक मेडिकल स्टोर को मौके पर बंद कराया

हल्द्वानी। औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने बच्चों की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य को देखते हुए कफ सिरप और अन्य खांसी-सर्दी की दवाओं के संबंध में लालकुआ क्षेत्र में आठ मेडिकल प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर एक मेडिकल स्टोर को मौके पर बंद कराया गया। इसके अलावा छह मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएं पाए जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया। टीम में उप औषधि नियंत्रक हेमंत सिंह नेगी,वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, नीरज कुमार, अर्चना, निधि शर्मा व शुभम कोटनाल रहे। माई सिटी रिपोर्टरफोटोफोटो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 17:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: एक मेडिकल स्टोर को मौके पर बंद कराया #EkMedikalStorKoStorParBandKarDiyaGayaHai #SubahSamachar